रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते  हरिद्वार जिले से लगी सीमाओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस ने अभियान चलाकर बॉर्डर पर वाहनों के साथ ही संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। हालांकि चेकिंग के दौरान सबकुछ सामान्य पाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बॉर्डर पर तैनात थाना-प्रभारियों को विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने बिजनौर की सीमा चिड़ियापुर बॉर्डर के अलावा सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की सीमा पर चेकिंग की। क्योंकि चुनाव के दौरान सीमाओं से शराब आदि की तस्करी की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस ने सख्ती बरतते हुए चेकिंग की। 

कारों की डिग्गियां खुलवाने के साथ ही लोडर वाहनों की भी बारिकी से जांच की। वाहनों के कागजात देखने के साथ ही गहनता से पूछताछ भी की। सुरक्षित यात्रा करने के लिए चालकों को जागरूक किया। एसएसपी ने बताया कि जनपद के बॉर्डर थाने के प्रभारियों ने प्रतिबंधित सामानों की ढुलाई न करने की कड़ी हिदायत चालकों को दी है। वाहनों के साथ कागजात और हेलमेट नहीं लगाने वाले दुपहिया चालकों पर जुर्माना किया जाएगा।
Previous Post Next Post