सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें गाजियाबाद का नाम भी शामिल है, जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 255 नए केस सामने आए हैं।

बुधवार को आए कोरोना बुलेटिन के अनुसार गाजियाबाद में आज 255 नए मरीज सामने आए हैं। जिले में कोरोना की तेज गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर महीने में 31 दिन में जहां कुल 235 मरीज मिले थे, वहीं जनवरी के सिर्फ 5 दिनों ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

गाजियाबाद में जनवरी के सिर्फ 5 दिनों में रिकॉर्ड 660 मरीज मिल चुके हैं। इस समय गाजियाबाद में 860 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जल्द ही यह आंकड़ा 1000 के पार जा सकता है।
Previous Post Next Post