रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- बार एसोसियेशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीत के लिये इस बार मतदाताओं के समक्ष घोषणाओं का असर नही बल्कि गुटबंदी हावी पड रही है। गुटबंदी के इस दौर में बार के पूर्व अध्यक्षों की लामबंदी अपने समर्थको संग अध्यक्ष पद के दावेदार योगेद्र कौशिक उर्फ राजू व राजकुमार चौधरी को जिताने के लिये पूरी ताकत झौंक दी है। कुल मिलाकर नामांकन के अतिंम दिन अध्यक्ष पर दो, सचिव पर चार सहित कुल मिलाकर 60 फार्म भरें जा चुके है। फार्म भर जाने के साथ ही कार्यालय खोलकर दावतो का दौर शुरू कर दिया गया है। चुनाव को लेकर कचहरी परिसर में पूरे दिन पुलिस बल तैनात रहा। कचहरी परिसर में प्रत्याशी समर्थको ने जमकर नारेबाजी की ओर ढोल धमाकों के बीच नामाकंन किया। कुल मिलाकर नामांकन के अंतिम दिन 60 फार्म विभिन्न पदों के लिये भरे गए।
योगेंद्र कौशिक उर्फ राजू के पक्ष में राकेश त्यागी कैली, पूर्व सचिव विजय गौड, पूर्व अध्यक्ष अनिल पंडित सहित कई दमदार लोग दिखाई दिये तो वही उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार चौधरी ने कचहरी परिसर के अलावा मोदीनगर मुरादनगर सहित कई स्थानों पर बैठक आयोजित कर बोट मांगे । नामांकन के दौर के चलते कचहरी परिसर में कोर्ट में कामकाज ठप्प रहा ओर चहल कदमी जारी। इस बीच कचहरी परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। नामाकंन के अंतिम दिन गुरूवार को बार अध्यक्ष एंव चुनाव अधिकारी मुनीश त्यागी व सचिव मनमोहन शर्मा सहित कोर कमेटी मौजूद रही।