रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने हेतु कनखल के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम तथा कृष्णायन गौशाला गैडीखाता के संयुक्त सहयोग से मोबाइल मेडिकल वैन सर्विस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

रामकृष्ण मिशन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक स्वामी दयाधिपानंद ने बताया कि प्रत्येक बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल वैन सर्विस के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में हरिद्वार से 30 किमी दूर जंगल में गंगा के तट पर एक दूरस्थ स्थान पर स्थित बसे चंदपुर, गैंडी खाता में स्थित बृहत गोशाला में सेवा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। 

स्वास्थ्य शिविर में रक्त शर्करा का मापन, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य जांच और संभावित दवाओं से उपचार की सेवाएं प्रदान की गयीं। ये निशुल्क सेवाएं गोशाला कार्यकर्ता और उनके परिवार के साथ आसपास के गांवों के लोगों को प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिविर में आरकेएमएस हरिद्वार से डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य सहायक स्टाफ की टीम ने सहयोग किया। शिविर में लगभग 50 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया।
Previous Post Next Post