रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- पार्षद प्रवीण बसोया के वार्ड 16 मोरटा गाँव मे एक आरसीसी नाले एवं आरसीसी सड़क के निर्माण का शिलान्यास महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ 41 लाख है। उक्त कार्यो के लिए पार्षद के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसको लेकर महापौर ने दोनों कार्यो को 15वें वित्त से पास करा कर आज कार्यो का शिलान्यास किया है। 

उक्त कार्य नाले का निर्माण ज्ञानेन्द्र के मकान से मेरठ रोड तक जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ 21 लाख एवं लम्बाई 1800 मीटर है जिसको आरसीसी से निर्माण कराया गया है एवं सड़क मदर डेयरी से देवी के मकान तक निर्माण जिसकी लागत 2 1 करोड़ 20 लाख है एवं लम्बाई लगभग 1000 मीटर है उक्त कार्यो के होने से लगभग 90% समस्या का समाधान होगा 5 वर्ष पहले गाँव की हालत बहुत खराब थी लेकिन पार्षद जी द्वारा भागदौड़ करने के कारण गाँव की स्थिति ठीक हुई है जिसके लिए पार्षद जी ने सारा श्रय महापौर को दिया और कहा कि मेरे ऊपर महापौर का बहुत आशीर्वाद है जिसके कारण में दिए गए सभी कार्यो को महापौर जी तत्काल करती है और आज इसी कारण गाँव स्वर्ग बन पाया है। उद्घाटन के दौरान पार्षद प्रवीण बसोया,हरिदत्त त्यागी, महिपाल आरधी, राजपाल सिंह, ओमवीर, दिशांत त्यागी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post