रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- जैसा कि हम सब जानते हैं , समाज में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो आर्थिक अभाव में उत्पन्न परिस्थितियोंवश समुचित कन्या - धन जुटाने में असमर्थ रहते हैं। जिस के कारण कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराने में काफी कठिनाई का सामना करने के साथ-साथ जीवन भर उधार चुकाने में अपना जीवन दांव पर लगाना पड़ता है, परिणाम स्वरूप कन्याओं की शादी में न केवल विलंब होता है, बल्कि, कई बार वे अयोग्य वर के साथ भी वैवाहिक बंधन में बंधने को मजबूर हो जाती हैं। इन्हीं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए समय समय पर न केवल सरकारी स्तर पर, बल्कि अनेक सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी ऐसे विवश परिवारों की सहायता के लिए कन्याओं के सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
भारत विकास परिषद् की साहिबाबाद शाखा विगत लगभग 30 वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामाजिक व सांस्कारिक कार्यक्रमों का आयोजित करती रही है। जिनमें सरल सामूहिक विवाह के आयोजन भी शामिल हैं। इस वर्ष साहिबाबाद शाखा के आतिथ्य एवं सहयोग से भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश "विकास रत्न" प्रांत द्वारा 23 जनवरी को 13 कन्याओं के सरल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है जो राजेन्द्र नगर सेक्टर 3 स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न होगा। इस मांगलिक कार्यक्रम में न केवल शाखा सदस्यों द्वारा, बल्कि समाज के अन्य सेवाभावी व्यक्तिओं द्वारा भी खुले दिल से सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया गया है. शाखा के सभी सदस्य व मातृशक्ति इस मांगलिक कार्यक्रम को सफल व गौरवपूर्ण बनाने हेतु तन- मन - धन से सक्रिय रहे हैं।
साहिबाबाद शाखा के संरक्षक सी एल बरेजा के आशीर्वाद से आयोजित इस मांगलिक कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय स्तर के दायित्व धारी महेश बाबू गुप्ता, सुनील खेड़ा , तरुण शर्मा एवं डॉ केशव दत्त गुप्ता के साथ साथ प्रांतीय अध्यक्ष इन्दु वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव पंकज सक्सेना, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती मुक्ता अग्रवाल का गरिमामयी सानिध्य मिलेगा। इसके अतिरिक्त साहिबाबाद शाखा के अध्यक्ष कुलभूषण, शाखा सचिव एम पी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व शाखा महिला संयोजिका निशि शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफलता से सम्पन्न कराने में तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अनिरुद्ध अग्रवाल ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 8 बजे से होगा। कोरोना प्रोटोकौल का पालन करने की द्रष्टि से कार्यक्रम को 3 खंडों में विभाजित किया गया है, ताकि एक साथ अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति न हो सके। किसी भी चिकित्सकीय आवश्यकता की पूर्ति के लिए दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हेल्प डेस्क के साथ साथ टेंपरेचर रिकॉर्डर, सैनिटाइजर व आवश्यकतानुसार मास्क वितरण की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
इस सामाजिक व मांगलिक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दिनेश गुप्ता, अंजू गुप्ता, बी के वर्मा शैदी, बृजेश जादौन, प्रवीण भाटी, हरीश गर्ग,अरुण शर्मा एवं समस्त साहिबाबाद शाखा के सदस्य दृढ़ संकल्पित हैं तथा आप सभी की शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्राप्त करने के आकांक्षी हैं।