रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर मोदीनगर से सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल वह भारतीय सैन समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोदीनगर शहर के अध्यक्ष प्रमोद तंवर एडवोकेट सैन के नेतृत्व में एडवोकेट प्रमोद तंवर सैन सहित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 22 कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मेरठ मंडल उपाध्यक्ष अमर सिंह सैन पूर्व पार्षद शिव कुमार भार्गव सचिव रामपाल सैन बाबूराम सैन देवेंद्र वर्मा सैन रामफूल सैन शिव कुमार सैन विवेक सैन राजपाल सैन जय भगवान सैन हरेंद्र वर्मा सैन सोराज सैन देवेंद्र दतैड़ी नितिन कुमार कश्यप अजय कुमार सिकरी खुर्द मोदीनगर जाहिद सीकरी खुद मोदीनगर रिजवान
मोदीनगर दीपक कुमार पासी तिवड़ा रोड मोदीनगर अजय कुमार कोरी कृष्ण कुंज मोदीनगर बबलू शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के हाथ मजबूत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को माला पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई।