रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी मुरादनगर 54 विधानसभा से प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने अपनी धर्मपत्नी पथिका त्यागी व पुत्र आदित्य, अन्नु की उपस्थिति के साथ अपने पुराने कार्यालय स्थान आरडीसी राजनगर अभिषेक पेट्रोल पंप के पास पर विधिवत पूजन हवन करके पार्टी के अध्यक्ष संजीव शर्मा,चुनाव संयोजक संजय कश्यप व अन्य गणमान्य की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी ने कहा कि कि हम अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ता हैं हम कॉविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनावी संपर्क करेंगे। केंद्र सरकार में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को बताते हुए योगी सरकार के द्वारा भ्रष्टाचारियों पर अंकुश विकास कार्यों को बढ़ावा, शहर और गांव में बिना कट वाली बिजली, गरीबों को राशन, बेटियों के सम्मान बढ़ाने की हृदय स्पर्शी पहल आदि हज़ारों ऐसे कार्य जो उत्तर प्रदेश की जनता व प्रदेश के विकास व सम्मान के परिचायक बन हम सभी को गौरवांवित कर रहे हैं।
चुनावी समर में अन्य दल जनता को प्रलोभन देकर या गुमराह करके सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं लेकिन जनता ने अपना मन मोदी के विकास मॉडल के आधार पर उत्तर प्रदेश का चहुमुखी विकास की बागडोर योगी आदित्यनाथ के हाथों में पुनः सौंपने का मन बना लिया है। भाजपा ने ही जाति बिरादरी मे उलझी राजनीति को आइना दिखा कर सर्वहित देशहित धर्महित की मुख्यधारा से जोड़ कर दिखाया है। अन्य दल विकास की राह में रोड़ा बनकर फिर जनता को गुमराह करके जातियों में उलझा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती है जिसे जनता नकार देगी। इसीलिए सब का नारा है फिर एक बार योगी सरकार।
हवन के दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल, दर्जा प्राप्त मंत्री अशोक गोयल,सरदार एस पी सिंह, चेयरमैन विकास तेवतिया,महानगर पूर्व मंत्री पप्पू नागर, धीरज शर्मा, मीडिया प्रमुख प्रदीप चौधरी, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, अमरीश त्यागी, विरेन्द्र सारस्वत, अमित भारद्वाज, संदीप त्यागी, डॉक्टर केशव त्यागी, संजीव त्यागी, ओ पी अग्रवाल, अमरदत्त शर्मा, नितिन गोयल बालेश्वर त्यागी संजीव गुप्ता वेद प्रकाश खादीवाले अनिल स्वामी सुधन रावत आशु वर्मा विजय मोहन अर्चना सिंह बलदेव राज शर्मा प्रदीप चौहान डी एन सिंह ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी आदि उपस्थित रहे।