रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- शहर विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा ने विभिन्न मुद्दों पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
उन्होंने बताया की अतुल गर्ग प्रदेश में मंत्री और विधायक होने के बाद भी गाजियाबाद का क्या विकास किया है उन्होंने आरोप लगाया कि 572 करोड रुपए जनता के लूट लिए जिसका आज तक कोई हिसाब नहीं है। कोरोना कॉल में ₹300 का इंजेक्शन ₹32 हजार में बिक गया माता बहने विधवा हो गई अपराधियों का आज तक कोई पता नहीं जबकि चिकित्सा मंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग ही थे। ऑक्सीजन सिलेंडर ₹400 का 40 हजार में कैसे बिक गया और उनके खिलाफ आज तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई मंत्री रहते हुए आपने इस विषय में क्या कदम उठाएं कोरोना काल में जनता अतुल गर्ग को फोन करती रही लेकिन उन्होंने किसी की भी फरियाद नहीं सुनी 

उन्होंने आरोप लगाया कि अभिभावकों की स्कूल फीस में कोरोना काल में छूट के संदर्भ में जनता ने प्रार्थना की परंतु अतुल गर्ग ने उनकी एक न सुनी और ना ही उस पर फैसला लिया क्योंकि उनके अपने ही स्कूल थे। उसमें घाटा ना हो जाए इस वजह से वह चुप ही रहे उन्होंने बताया कि हम अतुल गर्ग से पूछना चाहते हैं कि पिछले चुनाव में जो आपने जनता से वायदे किए थे कि 39 इलेक्ट्रिक बस आप गाजियाबाद को देंगे जबकि एक भी बस नजर नहीं आई। इसी कारण में चुनाव में उतरा हूं और आपकी सारी कमियां आपको बताता रहूंगा और चुनाव जीतकर उपरोक्त सारे कार्य में जनता के करूंगा।
Previous Post Next Post