रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विधानसभा के प्रथम व द्वितीय चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पर व ग़ाज़ियाबाद के सभी विधायकों को पुनः प्रत्याशी बनाये जाने व पंजाबी समाज से राजीव गुम्बर को सहारनपुर से प्रत्याशी बनाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत से प्रदेश में पुनः सरकार बनायेगी। 

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों को पूर्ण सम्मान मिला है और सभी वर्गों का समुचित विकास कराया गया है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा अपने आवास में सिक्ख गुरुओं को पूरा सम्मान देते हुए गुरुपर्वों पर कीर्तन दरबार का आयोजन कराया गया और छोटे साहिबजादों की शहादत को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही। गुरु तेग़ बहादुर जी की शहादत पर प्रदेश के कई ज़िलों में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कराकर उनके द्वारा मानवता व भाईचारे को बढ़ावा देने की शिक्षा से युवाओं को प्रेरित करने का कार्य भी किया। 

श्री सिंह ने कहा कि योगी के नेतृत्व में गत पाँच वर्षों में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ और प्रदेश में भयमुक्त व शांति का वातावरण बना है। ऐसे में जनता एक बार फिर से योगी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने व प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुकी है । ग़ाज़ियाबाद से पाँचों प्रत्याशी पुनः भारी मतों से जीतकर आयेंगे।
Previous Post Next Post