रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार ग्रामीण सीट पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। अनुपमा रावत की क्षेत्र में सक्रियता और बसपा नेता मुकर्रम अंसारी की कांग्रेस में वापसी इसके संकेत भी दे रही है. हालांकि इस सीट पर कांग्रेसी इस बार स्थानीय नेता को टिकट देने की वकालत करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पर्यवेक्षकों को भी दावेदारों ने यही बात कही भी है।
कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा है कि हरीश रावत या तो खुद अन्यथा अपनी बेटी अनुपमा को चुनाव मैदान में इस सीट से उतारेंगे. मुकर्रम के कांग्रेस में आने के बाद बसपा को काफी राजनीतिक नुकसान हुआ है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक का साफ कहना है कि हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे, इसके संकेत मिल रहे हैं.उस दौरान हरीश रावत की हार का प्रमुख कारण इसे भी माना जा रहा था. अब मुकर्रम अंसारी के कांग्रेस में आने से हरिद्वार ग्रामीण में हरीश रावत काफी मजबूत होते भी दिख रहे हैं।