रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नामांकन फार्मों की जांच सोमवार को कलक्ट्रेट में होगी। 11 बजे से सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर नाम निर्देशन पत्रों की जांच करेंगे। इस बार पांचों विधानसभा सीटों से 73 नामांकन हुए हैं। लोनी विधानसभा सीट के आरओ संतोष कुमार राय, साहिबाबाद विधानसभा सीट के विनय कुमार सिंह, गाजियाबाद विधानसभा सीट के आरओ गंभीर सिंह, मुरादनगर के चंद्रेश सिंह और मोदीनगर की आरओ शुभांगी शुक्ला हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्क्रूटनी शाम 5 बजे तक ने चलेगी।
साहिबाबाद और गाजियाबाद से 18-18 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा जबकि मोदीनगर से 9, मुरादनगर से 17, लोनी से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 27 जनवरी नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। नाम वापसी के बाद सिंबल आवंटन किया जाएगा। 10 फरवरी को मतदान होगा। इस बार 20 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।