सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- अक्षत शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद शर्मा स्पोटर्स क्रिकेट अकैडमी को चौधरी हरवीर सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में हार का सामना करना पडा। टीम को एसबी ब्लेसिंग ने पांच विकेट से हरा दिया। रॉयल क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेले गए मैच में टॉस हारने के बाद शर्मा क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की और अक्षत शर्मा के शानदार 85 रन की मदद से 40 ओवर में आठ विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया।
यश कुमार ने 35 रन व अहान अवि ने 32 रन की पारी खेली। महेश कुमार ने तीन, शौर्य कौशल व उदय शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। एसबी ब्लेसिंग ने 211 रन का लक्ष्य 37ण्1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। उदय शर्मा ने 62 रन, महेश कुमार ने 46 रन व शौर्य कौशल ने 36 रन का योगदान दिया। प्रणव त्यागी व अहान अवि ने दो-दो विकेट लिए।