सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
मेरठ :- क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की मीडिया एवं सोशल मीडिया कार्यशाला आहूत की गई जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के मीडिया मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यशाला लेने मुख्य अतिथि तौर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजय सहरावत एवं राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी राहुल नागर प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरव जायसवाल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आए हुए तीनों अतिथियों का क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा हरवीर पाल द्वारा अतिथियों को शॉल पगड़ी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में मीडिया प्रभारी अजय सहरावत ने बताया कि मीडिया के प्रबंधन हम लोगों को कैसे मीडिया के माध्यम से लोगों तक प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पहुंचना है साथ ही साथ सोशल मीडिया प्रभारी राहुल नागर ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक टि्वटर को कैसे हैंडल करना है और ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग फॉलोअर्स बढ़ाने हैं जूम पर कैसे हमें ऑनलाइन बैठक के करनी है एवं प्रबंधन के गुर सिखाए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल ने बताया कि कैसे मीडिया प्रभारियों को करंट अफेयर से अवगत रहना चाहिए पार्टी की नीतियों को कैसे मीडिया के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाना है आदि को लेकर आए हुए 19 जिले के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारियों को प्रबंधन के गुण सिखाए कार्यक्रम में ललित कश्यप मनोज वर्मा सचिन अंबावत सोनू बंसल एवं समस्त आए हुए कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे