रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- शास्त्री नगर क्षेत्र में युवाओं ने बढ़-चढ़कर पात्रों को कंबल वितरित करते हुए कहा की पहाड़ों में हुई बर्फानी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है जिसका असर आम जनजीवन पर भी देखा जा रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब वर्ग के लोगों को उठानी पड़ रही है जिनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है बढ़ती ठंड में गरीबों की समस्या को देखते हुए युवा बढ़ चढ़कर आ गया है।

एनजीओ एचएचएफ ग्रुप द्वारा शास्त्री नगर और उसके आसपास के इलाके में पात्र लोगों को सौ सैकड़ों कंबललो का वितरण किया नौजवानों में रितिक साक्षी दीक्षा प्रवेश तमाम नौजवान शामिल रहे इस दौरान नौजवान रितिक ने बताया कि अन्य संस्थाओं से प्रेरणा लेकर हमने यह निर्णय किया कि बढ़ती सर्दी से बचाव के लिए लोगों को कंबल वितरित किए जाए ताकि उनकी कुछ मदद की जा सके आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे इसके साथ ही हम चाहेंगे और भी नौजवान जो सक्षम है वह बाहर निकले और जो पात्र लोग हैं जो बेसहारा लोग हैं उन लोगों की मदद के लिए आगे आए..
Previous Post Next Post