रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ़ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम,छात्रवृति योजना,शादी अनुदान योजना ,पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति,सरकार द्वारा दिए जाने वाली छात्रवृत्ति राशि,सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति योजना, भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल छात्रवृत्ति, पोर्टल शादी अनुदान योजना,आदि आदि अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कि किस प्रकार राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का सभी लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग से अंकित,अफ़ज़ल एवं महिला कल्याण विभाग से सुनील कुमार उपस्थित थे ।
सुनील कुमार ने महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 1090 वूमैन पावर लाइन,वन स्टॉप सेंटर, रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष,हंड्रेड डायल ,1098 चाइल्ड लाइन,इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर,महिला संबंधी क़ानून, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 ,दहेज अधिनियम उन्नीस सौ इकसठ,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 ,बाल विवाह अधिनियम 2006 ,कन्या सुमंगला योजना ,रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, राज्य महिला आयोग राष्ट्रीय महिला आयोग आयोग का उद्देश्य ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के लिए जारी सुविधाएँ एवं क़ानून के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।जिससे सभी सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं से लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जैन समाज के व्यक्तियों के अल्पसंख्यक सर्टिफ़िकेट के लिए फार्म भी भरवाए गए जिनकी संख्या लगभग 400 थी।जिनको जाँच करने के बाद ही लिए गए ।विभाग द्वारा बताया गया कि ये सभी सर्टिफ़िकेट दसपन्द्रह दिन में सभी को मिल जाएंगे। इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन,जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ,मंत्री प्रदीप जैन आदि का सराहनीय योगदान रहा तथा विभाग द्वारा भी जैन समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने कहा जैन समाज अल्पसंख्यक विभाग और महिला कल्याण विभाग का बहुत बहुत आभारी हैं कि उन्होंने इस तरह के कैंप का आयोजन किया तथा उन्होंने जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं महिला कल्याण विभाग के सभी अधिकारियों का भी सम्मान किया। अजय जैन ने आगे कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जैन समाज,अल्पसंख्यक विभाग और महिला विभाग आपस में मिलकर के समाज कल्याण के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे ।