मनीष सिसोदिया
रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह
नई दिल्ली :- राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को एक अहम बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया कि दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगेगा। DDMA ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू लागू होगा और हर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लगेगा। इसी के साथ ही सोमवार से शुक्रवार तक जो नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था वो भी जारी रहेगा।
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि बस और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन लोगों का मास्क पहनना जरूरी होगा। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जा सकता है। हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जाएगी। वहीं, प्राइवेट दफ्तरो में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा। सिसोदिया ने कहा कि लोगों से अपील है कि वे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें।