रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- गाजियाबाद शहर सीट से भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से जनसंपर्क किया। लाइनपार क्षेत्र में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल के दौरान जितने विकास कार्य कराए गए हैं उतने पूर्व की सरकारों में नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाइनपार क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए प्रताप विहार में 250 केवीए के विद्युत सबस्टेशन का कार्य पूर्ण कराया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। आपने मुझे 2017 में विधायक चुना। 

आप लोगों की बदौलत ही मैं मंत्री बना और आप सभी लोगों के बीच रहकर मैंने सेवा की। उन्होंने कहा कि उनके पिता दिनेश चंद गर्ग मेयर रहे। मेयर रहते हुए उन्होंने गाजियाबाद के समुचित विकास का जो सपना देखा था उसे मोदी-योगी की सरकार में पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस तरह से पांच वर्षों में सभी वर्गों और क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किए गए हैं इसी तरह आगे भी इसी प्रकार होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार गाजियाबाद की सेवा में लगा रहा है। 

वे गाजियाबाद को ही अपना परिवार मानते हैं। विजय नगर, प्रताप विहार जैसे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया वहीं पिछले 5 वर्षों में पानी की नई पाइप लाइन डाली गई, मीठे पानी के लिए बोरिंग कराए गए, साथ ही पांच पानी की टंकियां बनकर अब तैयार हैं, बहुत जल्दी इन टंकियों के द्वारा क्षेत्र में मीठा पानी मिल सकेगा।

अतुल गर्ग का लाइनपार क्षेत्र के लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत किया और एक बार फिर से विधायक बनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा एक अन्य जगह पर लोगों से जनसंपर्क करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा करोड़ों के विकास कार्य कराए गए हैं। चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, पार्कों के सौन्दर्यीकरण, बैंच, लाइट, सड़क, इंटरलाकिंग, हैंडपंप आदि कार्य प्राथमिकता पर कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां विकास कार्य न कराए गए हों। 

अतुल गर्ग ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका सहयोग के मंत्र पर चलकर ही भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर आपके सामने है। भाजपा ने जो कहा वह कर दिखाया। पूर्व की सरकारों ने प्रदेश को दंगे, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी दी जबकि भाजपा सरकार ने अमन,शांति, भयमुक्त वातावरण और करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने डूंडाहेड़ा, विजयनगर, शांतिनगर, भीम नगर, शिब्बनपुरा, न्यू आर्य नगर, डी-ब्लॉक पटेल नगर, कैला भट्टा, लोकनाथ वाली गली, नवयुग मार्केट, नेहरू नगर तृतीय में जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान अतुल गर्ग ने महऋषि कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। 

जनसम्पर्क के दौरान विनोद त्यागी, मुकेश राघव, सुषमा गौड़, अनुज गर्ग, कलुवा कश्यप, नवनीत गर्ग, सुलेमान शाह, जावेद खान सैफ, बंटी बाल्मीकि, संदीप गर्ग, संजीव मित्तल, मोहित शर्मा, हिमांशु लव,  संजय कांत, अश्वनी शर्मा, ओम राजपूत, शांति नगर, मा.सतबीर सिंह सिसोदिया, चौधरी चंद्रभान, चौधरी प्रेमपाल बाबा,मा. रामशरण, प्रदीप चौहान, कलुवा कश्यप, मोनिका पंडित, सुमन देवी, राजेश शर्मा, सत्यम शर्मा, प्रदीप सेंगर, अनिल जिंदल, सारस्वत,अजय सारस्वत,विजय सारस्वत, राजू सारस्वत, देवेंद्र सारस्वत, जतिन राघव, राहुल राघव,मंजेश मिश्रा, मनोज राणा, हरीश माहेश्वरी, श्याम बाबू, देशराज विश्वकर्मा, बिंदा देवी, दुलारी देवी, संजू देवी, अंकुश चौधरी, विकास कुमार, सुखपाल विश्वकर्मा, जयपाल, ब्रह्म सिंह, आसाराम, राजवीर सिंह, हरीश माहेश्वरी, ईश्वरी राघव, रकम सिंह।
Previous Post Next Post