रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां लगातार बीजेपी के खेमे से नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे थे, वहीं बीजेपी ने भी बड़ा दांव खेला है। सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। जिसके बाद से ये अखिलेश के परिवार में बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है।
इस पर अपर्णा यादव ने कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से हमेशा से प्रभावित रहती हैं। मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर है और बीजेपी की योजनाओं से प्रभावित रही हूं।