रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- राज्य में बढ़ रहे कोरोना के तीसरी लहर के प्रकोप से बचाव हेतु हरिद्वार रोडवेज में कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। जहां उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। रोडवेज अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बस अड्डा परिसर में ही दो दिवसीय कैंप लगवाकर कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाई।

हरिद्वार रोडवेज में पहले दिन कैंप में वैक्सीन की दोनों डोज लगने के नौ महीने का समय पूरा होने वाले 80 से ज्यादा कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई। गुरुवार को दूसरे दिन भी करीब 100 कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई। उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाई जा रही है। रोडवेज कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बस अड्डा परिसर में ही कैंप लगवाया गया।
Previous Post Next Post