रिपोर्ट :- विकास शर्मा
उत्तराखंड :- हरिद्वार की शहरी सीट में नगर विधायक मदन कौशिक के रहते भाजपा के पांच दावेदारों ने पर्यवेक्षकों के सामने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है।
हरिद्वार विधानसभा चुनाव हेतु भाजपा सदस्यों को टटोलने तथा विचार-विमर्श के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान बतौर पर्यवेक्षक स्वयं धर्मशाला पहुंचे। जहां उन्हें हरिद्वार शहरी सीट के लिए 4 दावेदारों ने अपने अपने बायोडाटा सोफे। दावेदारी करने वालों में प्रमुख पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा, पूर्व पार्षद तथा समाजसेवी कन्हैया खेवडिया, पूर्व सभासद व सांसद प्रतिनिधि अनिल अरोड़ा ने अपनी दावेदारी पेश की। जबकि पांचवें दावेदार उज्जवल पंडित किन्हीं कारणों से नहीं आ सके।
आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार सीट भी हॉट सीट होगी। ऐसा पहली बार होगा जबकि नगर विधायक मदन कौशिक इस सीट पर प्रमुख दावेदार हैं। उनके रहते उन्हीं के पार्टी के अन्य दावेदार खड़े होंगे। ऐसी स्थिति में भाजपा में भी गुटबाजी देखने को मिलेगी। जबकि यह देखा गया है कि अक्सर चुनाव में कांग्रेस के खेमे में गुटबाजी देखने को मिलती है।