सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- प्रीत सहलौत ने नाबाद दोहरा शतक जमाकर एसएस नालंदा को हरवीर सिंह मैमोरियल सीरिज में आसान जीत दिला दी। टीम ने कृष्ण क्रिकेट अकैडमी को 197 रन से हराया। आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच में टॉस एसएस नालंदा ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 420 रन का स्कोर बनाया।
इसमें अहम योगदान प्रीत सहलौत का रहा जिन्होंने मात्र 150 गेंद पर 29 चौकों व 13 छक्कों की मदद से नाबाद 252 रन ठौंक दिए। प्रिंस चौधरी ने 45 व राज गुप्ता ने 44 रन की पारी खेली। शौयै धामा कोे दो विकेट मिले। 421 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा क्रिकेट अकैडमी 41ण्1 ओवर में 223 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान रोहित राठी ने 92 गेंद पर 94 रन बनाए। राम चपराना ने 34 रन का योगदान दिया। विदु बजरंगी, करूणा निधान चतुर्वेदी व रवि रॉकी को दो-दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रीत सहलोत को दिया गया।