रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों हेतु वृहद स्तर पर कार्यवाही चल रही है जिस को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा कंपनी बाग स्थित कंट्रोल रूम में समस्त विभागीय अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई।
नगर आयुक्त द्वारा डॉ मिथिलेश एसबीएम प्रभारी तथा उद्यान विभाग प्रभारी एसबीएम लिंक नोडल ऑफिसर डॉ अनुज कुमार को मध्य रखते हुए अन्य विभागीय अध्यक्षों से वार्ता की तथा उनको स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपने अपने कार्य क्षेत्र में मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानकों के अनुरूप शौचालयों की सफाई, शौचालयों की मरम्मत, तथा शौचालयों में लगने वाले इक्विपमेंट्स तथा निर्माण विभाग द्वारा नालियों में लगने वाली जाली, मरम्मत का कार्य, पार्कों की साफ-सफाई पार्कों में व शहर में मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक गलियों में प्रकाश व्यवस्था अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु कमर कसने के लिए निर्देश दिए गएl
नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक ज़ोन में एसबीएम हेतु सुपर जोनल प्रभारी भी नियुक्त किए जा रहे हैं ताकि शहर को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचाया जा सके और शहर में कोई भी कोना स्वच्छता से अछूता ना रहेl
बैठक में अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, अरुण कुमार यादव, अकाउंट ऑफिसर, डॉक्टर संजीव सिन्हा कर निरीक्षक, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, स्वास्थ्य विभाग के समस्त सफाई निरीक्षक निर्माण विभाग से देशराज जलकल विभाग से योगेंद्र यादव व अन्य निगम अधिकारी उपस्थित रहे जिनको आपस में कोडिनेट करते हुए शहर हित में बेहतर कार्य करते हुए साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की निर्देश दिए गएl