रिपोर्ट :- नासिर खान

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वीरवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक औसतन 60.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 3 प्रतिशत मतदान कम हुआ। चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुये मतदान के बारे में जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक मतदान शामली जिले की 3 विधान सभा सीटों पर 69.42 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे कम मतदान गाजियाबाद जिले में 54.77 प्रतिशत और गौतमबुद्धनगर जिले में 56.73 फीसदी मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान के मामले में शामली जिले की कैराना सीट पर 75.12 प्रतिशत, शामली सीट पर 67.50 प्रतिशत और थाना भवन सीट पर 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौरतलब है कि 2017 में पहले चरण वाले 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर औसत मतदान 63.47 प्रतिशत रहा था। इनमें से सिर्फ शामली जिले को छोड़ कर शेष 10 जिलों में मतदान का स्तर 2017 की तुलना में कम रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि शाम 6 बजे मतदान केन्द्रों को मतदाताओं के प्रवेश के लिये बंद किये जाने तक जो मतदाता मतदान केन्द्रों में अंदर थे, अब उन्हीं का मतदान कराया जा रहा है। इस प्रकार देर रात तक मतदान अंतिम आंकड़े मिलने का इंतजार है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के 319 मामले दर्ज किये गये। इसके अलावा सी विजिल एप पर 358 शिकायतें भी दर्ज की गयीं। जिसमें से 171 शिकायतें जांच में सही पाये जाने के पर इनमें कारर्वाई की गयी।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिले की विधान सभा सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ। गाजियाबाद जिले की पांच सीटों पर औसत मतदान 54.77 प्रतिशत हुआ। वहीं, गौतमबुद्धनगर जिले की 3 सीटों पर 56.73 फीसदी लोग ही वोट डालने घर से बाहर निकले। पिछले चुनाव में गाजियाबाद जिले में 55.80 प्रतिशत और नोएडा की तीनों सीटों पर 56.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। आयोग ने पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने की जानकारी दी। वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर मतदाताओं को मास्क के साथ ही प्रवेश दिया गया। प्रदेश की 403 विधान सभा सीटों पर 7 चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे 10 मार्च को मतों की गिनती पूरा होने पर घोषित किये जायेंगे।
Previous Post Next Post