रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- 10 फरवरी मतदान के बाद 3383 ईवीएम गोविंदपुरम अनाज मंडी में स्ट्रांग रूम में 53 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम का ताला 10 मार्च को खुलेगा सुरक्षा के लिए 2 चक्र बनाए गए हैं। खुफिया विभाग की टीम भी लगाई गई है।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा के मद्देनजर 4 मोर्चे में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिसमें इनर और आउटर सर्किल में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। स्ट्रांग रूम पर एक टुकड़ी सीआरपीएफ की लगाई गई है। चारों कोनों पर और 2 पुलिसकर्मी गेट पर मुस्तैद रहेंगे। एसपी सिटी ने बताया कि स्ट्रांग रूम के पास चैक पोस्ट भी बनाया गया।