◼️परिचय सम्मेलन के लिए 400 से अधिक युवाओं ने कराया पंजीकरण


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- पंजाबी एकता समिति गाजियाबाद की एक बैठक पटेल नगर में हुई। बैठक में 39 वें पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष राकेश बाटला ने बताया के 39 वें  पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 27 फरवरी को किया जाएगा। परिचय सम्मेलन कविनगर स्थित आपका भवन में होगा। 

परिचय सम्मेलन के लिए गाजियाबाद के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा पंजीकरण करा चुके हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि राज्यों के युवा भी परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे। पिछले कई वर्षो से विदेश से भी समाज के लोग परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आते हैं, मगर इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए अधिक भीड ना करने का निर्णय लिया गया है। परिचय सम्मेलन के दौरान कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के लिए अभी तक 400 से अधिक युवक-युवतियां पंजीकरण करा चुके हैं। 

रविवार को पंजीकरण कराने वाले युवक-युवतियां मंच पर आकर अपना परिचय देंगे। युवाओं के परिजनों के बीच बातचीत कराकर उनका रिश्ता तय कराने की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक में संस्था के मुख्य सलाकार रमेश सहगल, कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी, संदीप मिगलानी, संजय सांबकी, संजीव कपूर, शिवनंदन कपूर, विनोद अरोडा, विनीत कपूर, मीडिया प्रभारी गोल्डी सहगल आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post