सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- नेपाल से दिल्ली ले जा रहे 4 करोड़ की चरस के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेरठ एक्सप्रेसवे के नजदीक गंगनहर पटरी पर मसूरी थाना पुलिस और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर तस्करों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने गैंग के सरगना सहित अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं।

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 4 करोड़ की चरस दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद रोहिणी थाना पुलिस के साथ चेकिंग शुरू कराई गई। रिनॉल्ड डस्टर कार की चेकिंग के दौरान पुलिस को 104 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तस्करी करने वाले संजीत निवासी जगदंबा विहार वेस्ट थाना सागरपुर साउथ वेस्ट दिल्ली और अंकुर गीतांजलि पार्क सागरपुर थाना साउथ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी संजय है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके अलावा बबलू पंडित नाम का इनका साथी भी चरस लाने के लिए गाड़ी उपलब्ध कराता था।

हर बार बदलते थे गाड़ी की नंबर प्लेट :
संजीत और अंकुर पहले भी नेपाल से चरस तस्करी कर सहारनपुर ला चुके हैं। तस्करी के बाद दोनों हर बार अलग गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। बबलू और संजय की मदद से गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट बनाकर उपलब्ध कराई जाती थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जिस कार से चरस बरामद की गई है, उसका ऑनलाइन जांच करने पर रजिस्टर्ड नंबर अलग मिला।

चरस छिपाने के लिए बनाया था अलग केबिन :
कार में चरस को छिपाने के लिए अलग केबिन बनाया गया था। नेपाल के काठमांडू के जंगलों से चरस को लाकर ये गिरोह देश के अलग-अलग शहरों में बेचता था। दोनों तस्करों ने बताया कि इस काम के लिए उन्हें दस-दस हजार रुपये का मेहनताना दिया जाता था जबकि चरस को अलग-अलग शहरों में बेचने का काम गिरोह का सरगना संजय करता था।
Previous Post Next Post