सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- 400 करोड़ रुपये से अधिक के लोन घोटाला मामले में पुलिस ने संपत्ति कुर्क की दूसरी कार्रवाई की है। शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोन माफिया लक्ष्य तंवर का कविनगर स्थित 2 करोड़ रुपये कीमत का मकान कुर्क किया है। इससे पहले पुलिस ने 25 जनवरी को लक्ष्य तंवर और उसके पिता अशोक कुमार की तुराबनगर स्थित 1 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क किया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की संपत्ति को भी जल्द ही कुर्क किया जाएगा।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्य तंवर वर्ष 2012 से बैंकों में साठगांठ कर लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था। इसके जरिये आरोपियों ने करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटा ली। इस मामले में लक्ष्य तंवर समेत गिरोह के12 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मामले में लक्ष्य तंवर, सुनील कुमार, अशोक कुमार, विशेष बहल, दक्ष बग्गा, प्रियदर्शनी, प्रेमचंद, वरुण त्यागी, सूरज कालरा, राजरानी कालरा, रामनाथ मिश्रा, उत्कर्ष कुमार शामिल हैं। मामले में 2 बैंककर्मी समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, आरोपियों के करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये के वाहनों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है जो वाहन नहीं मिले हैं उनकी तलाश की जा रही है।

शालीमार गार्डन और वैशाली की संपत्ति होगी कुर्क
एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में एक फाइल प्रशासन को भेजी गई थी जिसमें आरोपियों की शालीमार गार्डन स्थित 3 और वैशाली स्थित 1 प्रॉपर्टी शामिल है। इनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है। प्रशासन ने आदेश कर दिए हैं। जल्द ही इन संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।

यह संपत्तियां भी होंगी कुर्क
1. शालीमार गार्डन स्थिति एक्सटेंशन नंबर एक में प्लॉट नंबर 469 ए प्रथम तल- कीमत 47 लाख
2. शालीमार गार्डन स्थिति एक्सटेंशन नंबर एक में प्लॉट नंबर 469 ए द्वितीय तल- कीमत 42 लाख
3. शालीमार गार्डन स्थिति एक्सटेंशन नंबर एक में प्लॉट नंबर 469 ए तृतीय तल- कीमत 28 लाख
4. वैशाली सेक्टर तीन में रचना अपार्टमेंट में तृतीय ए/40- कीमत एक करोड़
Previous Post Next Post