रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। पहले चरण में 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। शाम को 6 बजे मतदान थम जाएगा और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम राजनैतिक दलों ने प्रचार में अपना पूरा दमखम झोंका है, अब फैसला जनता के हाथ में है कि वो किसे सत्ता में देखना चाहती है।