सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- आकाश ने पांच विकेट लेकर गिरिराज आईपीएल टी 20 के लीग मैच में स्पार्टन्स क्रिकेट क्लब को को आसान जीत दिला दी। टीम ने गिरिराज कोलकाता नाइट राइडर्स को 78 रन से हराया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। स्पार्टन्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 203 रन बनाकर आउट हो गई।
केशव वर्मा ने 55 रन की पारी खेली। आदित्य ने 32 रन, लकी ने 23 रन, टीटू त्यागी ने नाबाद 21 रन व आकाश ने 20 रन का योगदान दिया। नरेश कुमार कसना ने तीन विकेट, तुषार व निखिल ने दो-दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स जवाब में 16ण्5 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गया। धीरज त्यागी ने 50 रन की पारी खेली। नरेश कुमार कसना ने 27 रन व जीशान मेवाती ने 26 रन बनाए। आकाश ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। कुलदीप भाटी को 10 रन पर दो विकेट मिले।