सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- राजनगर स्थित गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गिरिराज आईपीएल टी 20 में गिरिराज किंग्स इलेविन पंजाब व गिरिराज चैन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में किंग्स इलेविन पंजाब 17 रन से विजयी रही। नरेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  मैच में टॉस किंग्स इलेविन पंजाब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। आरिफ सैफी ने 47 गेंद पर 60 रन ठौंके। नावेद हुसैन ने 45 रन, विशाल ने 38 रन व नरेश कुमार ने 33 रन बनाए। 

मयंक अरविंद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चैन्नई सुपर किंग का स्कोर एक समय एक विकेट पर 125 रन था और वह मजबूत स्थिति में थी, मगर मनोज डागर के 71 रन व धु्रव के 53 रन बनाकर आउट होते ही टीम की रन गति धीमी पड गई। इससे 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 रन ही बना पाई और 17 रन से मैच हार गई। जैरी ने 22 रन का योगदान दिया।  नरेश कुमार व हितेष कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।
Previous Post Next Post