सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- क्रॉसिंग रिपब्लिक के विश्व भारती पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व शनिवार को ऑनलाइन धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आकर्षण स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे। बसंत पंचमी महोत्सव का उदघाटन स्कूल की प्रभारी मीनाक्षी पाठक ने किया। उन्होंने सभी को बसंत पचंमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना होती है। उनकी कृपा से ही हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है। स्कूल की सभी कक्षाओं में ऑनलाइन सरस्वती वंदना हुई। बच्चों ने मां सरस्वती व देवी स्तुति से अपनी प्रतिभा दिखाई। उनके श्लोकोच्चारण की सभी ने सराहना की।