रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- विधानसभा चुनाव में शराब धन बल के बल पर प्रयोग कर चुनाव जीतने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कनखल पुलिस द्वारा बीती रात्रि छापेमारी में एक फ्लैट से भारी मात्रा में शराब तथा नशे की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस द्वारा बीती रात्रि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कनखल स्थित भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के यहां फ्लैट पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब की 20 पेटी में नशे की दवाई की खेप बरामद की है।
चुनाव में मतदाताओं को लुभाने हेतु शराब धनबल के दम पर चुनाव जीतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनखल पुलिस द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सूचना पर छापेमारी कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब तथा नशीली दवाइयों की खेप बरामद की। सूचना पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व शहर सीट प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर तंज कसते हुए चुनाव में भाजपा द्वारा असंवैधानिक हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया।सतपाल ब्रह्मचारी ने बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से इस बिल्डिंग को सील करने की मांग की है। सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि यह शराब बीजेपी की है जिसे मदन कौशिक के चुनाव प्रचार में बांटा जाना था। फिलहाल कांग्रेसी इसे बहुत बड़ी जीत मानकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।