रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मुरादनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने मुरादनगर विधानसभा सीट के विकास के विजन को प्रमुख रखते हुए संकल्प पत्र तैयार किया है और वीरवार को संकल्प पत्र को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जारी किया गया। संकल्प पत्र में मुरादनगर क्षेत्र की उन गंभीर समस्याओं को रखा गया है जो क्षेत्र की जनता लंबे समय से जूझ रही है। सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा है कि उन्होंने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसको पूरा करने के लिए वह अथक प्रयास करेंगे। मुरादनगर विधानसभा सीट का कायाकल्प करना ही उनका प्रथम लक्ष्य है और संकल्प पत्र को पूरा करने का काम किया जायेगा।
गठबंधन उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने बताया है कि उन्होंने अपने 11 सूत्रीय संकल्प पत्र में मुरादनगर कस्बे को तहसील का दर्जा दिलाना का रहेगा। इसके अलावा मुरादनगर क्षेत्र में राजकीय डिग्री कालेज का स्थापना, आधुनिक सुविधा युक्त 100 बेड का राजकीय अस्पताल, अनियमित कालोनियों को नियमित कराना, मुरादनगर को राजनगर एक्सटेंशन को नई सड़कों से जोड़ना एवं मुरादनगर रावली रोड का चौड़ीकरण और अन्य मार्गो का विस्तार, स्वच्छ पेयजल हेतु गंगाजल की व्यवस्था, मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन का विस्तार, मुरादनगर में युवाओं के लिए आधुनिक खेल परिसर स्टेडियम का निर्माण, आधुनिक लाइब्रेरी, वाचनालय का निर्माण, सांस्कृतिक एवं कला केंद्र का निर्माण प्रमुख रहेगा।