रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- दुष्कर्म के मामले में युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई ना करने का आरोप लगाकर बृहस्पतिवार सुबह एसएसपी दफ्तर के सामने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को रोक लिया। एसएसपी पवन कुमार ने मामले की जांच कराई तो दुष्कर्म का मामला फर्जी निकला। पुलिस के अनुसार युवती लोगों पर दुष्कर्म के फर्जी मामले दर्ज कराकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। आरोपी युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि नंदग्राम निवासी युवती ने एक युवक के खिलाफ नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने और 2 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले के सभी पहलुओं से जांच कर रही थी। जांच में सामने आया कि युवती मामले में समझौता करने के नाम पर युवक से 5 लाख रुपये मांग रही थी। इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन बृहस्पतिवार सुबह वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्मदाह करने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि युवती ने पहले भी कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। मामला नंदग्राम थाने का होने के कारण यहां भेज दिया गया। इसमें सामने आया कि युवती ने जिस युवक पर आरोप लगाए थे उनसे 4 लाख रुपये लेकर अपने बयान बदल दिए थे। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती ने इसी तरह के मामले दर्ज कराकर लोगों को ब्लैकमेल कर रुपये हड़प चुकी है।

आरोपी युवती नाम बदलकर फंसाती थी
आरोपी युवती लोगों को नाम बदलकर फंसाती थी। पुलिस के अनुसार युवती 4 लोगों को दुष्कर्म के आरोप में फंसाकर गलत तरीके से मुकदमा लिखवाती थी और उनसे मामले में समझौता करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठ चुकी है। महिला के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती गैंग संचालित करती है। आरोपी महिला के गैंग में कौन कौन शामिल है, इसकी जांच पुलिस ने तेज कर दी है। अन्य आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Previous Post Next Post