रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत सरकार की ओर से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने की श्रंखला में देश के विभिन्न स्कूलों से नेशनल वॉर मेमोरियल, दिल्ली, में बैंड प्रदर्शन हेतु विद्यालयों का चयन किया गया। जिसमें श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय को प्रथम स्थान पर चयनित कर बैंड प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया गया जिसके लिए विद्यालय स्वयं को अत्यंत गौरवान्वित महसूस करता है। 

23 फरवरी को नेशनल वार मेमोरियल के प्रांगण में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट बैंड प्रस्तुतीकरण के द्वारा देशभक्ति की विभिन्न मनमोहक धुनों को बजा कर भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि एडमिरल मनीष शर्मा ने छात्राओं के सुंदर प्रस्तुतीकरण को अत्यंत सराहा तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा को विद्यालय के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। विद्यालय के मेनेजर अजय गोयल ने छात्राओं को उनके भव्य बैंड प्रस्तुतीकरण के लिए सराहा तथा उन्हें भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।छात्राओ‌ं द्वारा बैंड प्रस्तुतीकरण का अभ्यास विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती रचना वार्ष्णेय के निर्देशन में हुआ।
Previous Post Next Post