रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- जैसा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है गाजियाबाद नगर निगम कर विभाग द्वारा समस्त जोनो में कर वसूली की रफ्तार को तेज कर दिया है जिस के क्रम में बड़े संपत्ति करदाताओं को टैक्स जमा करने के लिए एक सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव सिन्हा द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश के दिनों में भी जोनल कार्यालयों को खोला गया है। ताकि अधिक से अधिक संपत्ति कर की वसूली की जा सके बड़े संपत्ति करदाताओं को विशेष रूप से टारगेट किया जाएगा। ताकि कर की वसूली कर निगम की आय में बढ़ोतरी की जा सके।  नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में प्रतिष्ठानों पर सील की कार्यवाही भी की जाएगी कई स्थानों पर जोनल प्रभारियों द्वारा सील की कार्यवाही की गई है कर वसूली उपरांत प्रतिष्ठानों की सील हटाई जाएगी।

संपत्ति कर बकायेदारों को गाजियाबाद नगर निगम की ओर से सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है जिस के क्रम में महा फरवरी में करदाताओं को अपना टैक्स जमा करने पर 10% की छूट दी जा रही है साथ ही 31 मार्च के उपरांत कर जमा करने वालों पर 12% का ब्याज भी लगाया जाएगा बेहतर रहेगा की संपत्ति कर दाता फरवरी माह में ही अपना कर गाजियाबाद नगर निगम कोष में जमा करें।

नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को यूजर चार्जेस वसूलने के लिए भी निर्देशित किया गया है जिस के क्रम में समस्त जोनल प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन में आवासीय क्षेत्रों में यूजर चार्जेस के बिल भी दिए जा चुके हैं तथा संपत्ति कर के साथ यूजर चार्जेस को भी जमा करने के लिए अपील की जा रही है। अवकाश के दिनों में भी जोनल कार्यालयों पर जाकर अपना कर जमा कर सकते हैं साथ ही यूजर चार्जेस का भुगतान जोनल कार्यालय में काउंटर के अलावा ऑनलाइन के माध्यम से uconlinegnn.com पर भी  अपना संपत्ति कर सकते हैं
Previous Post Next Post