सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस गाजियाबाद में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से पांच दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का मंगलवार को संस्थान के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को एक सफल उद्यमी कैसे बना जाए, कैसे नए-नए आइडिया बनाए जाएं और चुनौतियों का सामना किस प्रकार सामना किया जाए आदि जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला के आयोजक अखिलेश वर्मा ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन उद्यमी एक्सपर्ट अनुराग दुबे ने बिजनेस आइडिया उत्पन्न करने सम्बंधी टिप्स दिए। पांच दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के प्रति जागरुक करने के लिए किया गया है ताकि पढाई के बाद वे अपना खुद का बिजनेस कर और लोगों को भी रोजगार उपलब्ध का सकें।