सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जगपाल सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में द स्पोटर्स फिट क्रिकेट अकैडमी ने एनएसजी क्रिकेट अकैडमी राजनगर को 100 रन से हरा दिया। द स्पोटर्स फिट क्रिकेट अकैडमी से मिले 278 रन के लक्ष्य के जवाब में एनएसजी क्रिकेट अकैडमी 177 रन ही बना पाई। क्रिकेज स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पर हुए मैच में टॉस द स्पोटर्स फिट क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने गौतम सक्सैना की 123 गेंद पर खेली गई नाबाद 126 रन की मदद से निर्धारित 45 ओवर में चार विकेट पर 277 रन का स्कोर बया।
गौतम सक्सैना ने अपनी पारी में 12 चौके व दो छक्के लगाए। ईशान गोयल ने 59 रन का योगदान दिया। गौतम व ईशान ने चौथे विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप की। शुभम 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे। भारत ने तीन विकेट लिए। 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनएसजी क्रिकेट अकैडमी 45 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना पाई। कप्तान प्रीत सहलौत ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। मनु ने 34 रन व शिवा सिंह ने 22 रन का योगदान दिया। यश त्यागी ने तीन विकेट, यावर हुसैन तथा गौतम सक्सेना ने दो-दो विकेट लिए। शतकीय पारी खेलने के बाद दो विकेट लेने वाले गौतम सक्सेना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।