सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने गिरिराज आईपीएल क्रिकेट लीग टी 20 के लीग मैच में गिरिराज हैदराबाद टाइरन्ट को 32 रन से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने पांच विकेट पर 175 रन बनाने के बाद गिरिराज हैदराबाद टाइरन्ट को 143 रन पर आउट कर दिया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाए। सुमित राना ने 34 गेंद पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल थे। 

राजकुमार बिश्नोई ने 32 रन, वी शिवा शर्मा ने 26 रन व राहुल त्यागी ने 25 रन का योगदान दिया। निहित को दो विकेट मिले। जवाब में गिरिराज हैदराबाद टाइरन्ट 18ण्2 ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गया। योगी स्वरूप ने 35 गेंद पर चार चौकों व तीन छक्कों की मदद 56 रन की पारी खेली। आशीष ने 22 गेंद पर 38 रन बनाए। कपिल नागर को तीन विकेट व चित्रगुप्त को दो विकेट मिले। सुमित राना को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post