◼️क्षेत्रीय पार्षद का कहना नहीं दी वोट नहीं होगी आपकी समस्या हल


रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- नगर निगम के वार्ड नंबर 8 के क्षेत्र दीनागढी में हो रही महीनों से सीवर के गंदे पानी की समस्या और गलियों में हो रहे सीवर ओवरफ्लो को लेकर क्षेत्र की जनता ने और कूड़े के बिलों को लेकर नगर निगम का किया घेराव जिसमें क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र तितोरिया के खिलाफ और नगर निगम के लिए नारेबाजी की और कहा कि जब क्षेत्रीय पार्षद के पास समस्या को लेकर जाते हैं तो पार्षद का कहना होता है कि आप लोग किराएदार हो या मकान मालिक आप लोगों ने मेरे को वोट नहीं दिया तो मैं आपकी समस्या को क्यों सुनो और आपको जो करना है नगर निगम जाकर करिए मेरे पर इसके लिए कोई पैसा नहीं है और ना ही मैं इसको कर आ पाऊंगा और जो तुम लोगों पर किया जाए वह आप कर सकते हो क्योंकि मेरे को आप लोगों की वोट नहीं मिलती हैं। मगर जनता को नगर निगम कार्यालय जाने के बाद भी परेशानी झेलनी पड़ी क्योंकि नगर निगम कार्यालय की छुट्टी होने की वजह से जनता को निराश होकर वापस अपने घर के गंदे पानी में घुसना पड़ा
Previous Post Next Post