रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- व्यापक फाउंडेशन द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 के दिन सीआरपीएफ के जवानों की बस पर आतंकी हमला किया गया था, जिनमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। इसलिए इस दिन को काला दिवस (ब्लैक डे) के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर व्यापक फाउंडेशन द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्प चढ़ाकर और दीप जलाकर हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई, और प्रोजेक्टर के माध्यम से आतंकी हमले और जवानों के बलिदान का चित्रण भी किया गया। व्यापक फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा निरंतर राष्ट्रीय पर्वों, महापुरुषों की जयंतियों और राष्ट्रीय महत्व के अन्य अवसरों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि लोगों में देशभक्ति की भावना बनी रहे और लगातार देशप्रेम का विकास होता रहे। देश के जवान अपनी जान हथेली पर रखकर दिन रात देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। ऐसे में हमारा भी यह दायित्व बनता है कि हम जवानों का सम्मान करें और उनके बलिदान के महत्व को समझें।
श्रद्धांजलि सभा के इस अवसर पर वीरेंद्र त्यागी, कृष्णा त्यागी, पंकज राय, कृष्णपाल सिंह, कुलवंत सिंह, योगेश कुमार, प्रवीण कुमार, सोनू त्यागी, रोहित राय, अरुण भड़ाना, मोहन चौधरी, के.सी. नायक और मनोज काकवानी आदि लोग उपस्थित रहे।