रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत रतन स्वर्गीय लता मंगेशकर को संगीतमय भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए हैं। गीतांजलि परिवार एवं हिंदी भवन समिति गाजियाबाद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गाज़ियाबाद महापौर आशा शर्मा रही। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से आई कलाकार संगीता एवं जीटीवी फेम सुकन्या तथा गीतांजलि ग्रुप गाजियाबाद के कलाकारों ने लता जी की याद में गाने प्रस्तुत करके समा बांध दीया। 
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों के साथ की गई। 

इस समारोह में शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिसमें अशोक गोयल( दर्जा प्राप्त मंत्री) बलदेव राज शर्मा  (दर्जा प्राप्त मंत्री)  राज कौशिक, आईएमएस गाजियाबाद के डायरेक्टर राकेश झारिया, कविनगर रामलीला समिति के महासचिव भूपेंद्र चोपड़ा, शिक्षाविद रिचा सूद, हिंदी भवन समिति के अध्यक्ष ललित जयसवाल के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनकी टीम के सदस्य दिवाकर सिंघल, अजय गुप्ता और अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन उपस्थित रहे। संगीता के संगीत से प्रभावित होकर लॉन्स आई हॉस्पिटल के फाउंडर ट्रस्टी सुनील गुप्ता ने संगीता के आंखों के ऑपरेशन के लिए ऑफर किया है
Previous Post Next Post