रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- सरकार के द्वारा रात्रि कर्फ्यू हटाने के निर्णय को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने व्यापार जगत में खुली सांस लेने का निर्णय बताया। कारोबार और कारोबारी का कर्फ्यू काल लागू होने से हीं दम घुटने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
कॉरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण के प्रभाव को कम करने की वजह से सरकार द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू से स्वाभाविक तौर से व्यापार प्रभावित होकर बाधित हो गया था। कर्फ़्यू हटाने के निर्णय से निश्चित कारोबार में तेजी आएगी। सरकार के इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं तथा प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए बधाई देते हैं आभार प्रकट करते हैं।