मुरादनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने सुना संबोधन


रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से दस्तक दी और भाजपा कार्यकर्ताओं सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा कर जीत हासिल करने का मंत्र दिया। वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर की गई रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना मैं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है मजदूरों को लखपति बनाया गया है और उन्हें मकान उपलब्ध कराए गए हैं। 
विकास का लाभ आखिरी छोर तक पहुंचे इसकी व्यवस्था की गई है। ग्रामीण और ब्लॉक स्तर पर सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। 

मुरादनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी के आरडीसी स्थित चुनाव कार्यालय पर वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती गांवों में एनसीसी कैंप चढ़ाई जाएंगे, ताकि उन गांवों में रहने वाले लोग ट्रेंड होकर सेना में जाकर सेवा कर सके। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनका लाभ जनता को सीधे सीधे पहुंच रहा है और वह लाभान्वित हो रहे। मुझे अपने संबोधन में केंद्रीय बजट की भी तारीफ करते हुए कहा कि इस बार खर्च का बजट यूपीए सरकार की तुलना में 4 गुना बढ़ाया गया है ताकि देश में निवेश बढ़े हैं। सरकार ने उद्योग लगाने व बंद करने के लिए जटिलताओं को खत्म किया है। देश की जनता हमारे ईमानदार प्रयासों को समझती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं मैं जोश भरते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का मंत्र दिया। वर्चुअल रैली को भाजपा के पदाधिकारियों ने बड़ी तन्मयता से सुना। 

वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल त्यागी, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, बलदेव राज शर्मा,सरदार एस पी सिंह, प्रभारी गोविन्द चौधरी,संयोजक संजय कश्यप, अमर दत्त शर्मा, डॉक्टर केशव त्यागी,गोपाल अग्रवाल, उदिता त्यागी, विजय मोहन, सुदन रावत, कामेश्वर त्यागी, रनिता सिंह, रेनू चंदेला, पप्पू नागर, रमेश चौधरी,अश्वनी शर्मा,प्रदीप चौधरी, रूचि गर्ग,अर्चना सिंह, शिखा माथुर, धीरज शर्मा, राजेंद्र तितौरिया, विनय चौधरी, भक्ति सिंह,शीतल चौधरी, ऊषा चौधरी, विनित शर्मा, अमित रंजन, जय कमल अग्रवाल, अजेंद्र चौधरी करण शर्मा, सचिन चौधरी, पंकज भारद्वाज, विंदु त्यागी, सविता त्यागी, अविरल गर्ग, संदीप त्यागी, नितिन गोयल, अमित प्रताप, प्रमोद यादव, सुदेश कश्यप, किरण सिंह आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक संजीव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Previous Post Next Post