सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
संभल :- जिले में सीएम योगी के कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया जब एससी एसटी आयोग की सदस्य गीता प्रधान साध्वी को मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया। गीता प्रधान ने मैं दलित हूं इसलिए योगी के मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया। जिसे लेकर उन्होंने जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि चंदौसी में मुख्यमंत्री की जनसभा से पहले मंच पर नेता विचार व्यक्त कर रहे थे संचालन कर्ता बारी-बारी से बुला रहे थे। परंतु एससी एसटी आयोग की सदस्य गीता प्रधान ने को मंच पर नहीं बुलाया गया। इसे लेकर उन्होंने हंगाम किया। उन्होंने कहा मैं एससी एसटी आयोग की सदस्य हूं साथ में सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हूं उसके बाद भी स्थानीय नेताओं ने मुझे मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं तीन चार साल से भाजपा की सेवा करती आ रही हूं इसलिए मुझे एससी एसटी आयोग का सदस्य बनाया है। उन्होंने कहा कि मुझे मंच पर संबोधन के लिए नहीं बुलाया गया। जबकि मेरा यह अधिकार है।