रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र के सिडकुल में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन द्वारा संयुक्त छापामार कार्रवाई में तीन तेल निर्माण इकाइयों तथा एक मसाला निर्माता इकाई को नमूने लेकर मौके पर 350 लीटर मिलावटी तेल को नष्ट करते हुए नोटिस जारी किया। टीम द्वारा छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।                       
हरिद्वार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के उपायुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार विभागीय टीम द्वारा हरिद्वार की चार बड़ी इकाइयों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में खाद्य तेल निर्माण करने वाली इकाइयों की जांच में मानकों का उल्लंघन पाया गया। इसके उपरांत इकाइयों से जप्त 350 लीटर खाद्य तेल को मौके पर ही नष्ट किया गया और तेल के सैंपलौ को भरा गया। इन सभी सैंपल को जांच हेतु लैब भेजा गया है। 

इसके साथ ही एक मसाला इकाई के भी सैंपल भरे गए हैं। टीम द्वारा धारा 32 के अंतर्गत मानकों में सुरक्षात्मक कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है। नोटिस उपरांत यदि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की चेतावनी निर्माताओं को दी गई है।
Previous Post Next Post