रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में जब से नए आरडब्लूए का गठन हुआ है तभी से सोसायटी में कुछ न कुछ बेहतर करने का काम लगातार जारी है। इसी क्रम में आरडब्लूए ने बिजली खपत को कम करने के लिए पूरी सोसायटी में एलईडी बल्ब व ट्यूबलाइट लगवाई हैं। 
   
बता दें कि गुलमोहर एन्क्लेव में प्रकाश व्यवस्था के लिए लिफ्ट, पार्किंग की जगह, पार्क व फ्लैटों के कॉरिडोर में बल्ब लगे हुए थे जो बिजली की कायदा खपत करते थे और सोसायटी का बिजली भी इससे प्रभावित होता था। वहीं आरडब्लूए ने बिजली बचाने के निर्णय लेते हुए सोसायटी की सभी 31 लिफ्टों में एलईडी बल्ब, कॉरिडोर, पार्किंग व पार्कों में ट्यूबलाइट लगवाई हैं। 

अध्यक्ष मनवीर चौधरी व सचिव विनम्र जैन ने बताया कि सोसायटी के बिजली के बिल को कम करने के लिए व बिजली की खपत को कंट्रोल करने के लिए सभी जगह एलईडी बल्ब लगवाए गए हैं जिससे प्रकाश व्यवस्था भी सही रहेगी और बिल भी कम होगा। इसके साथ ही आरडब्लूए ने सोसायटी के सभी लोगों से भी बिजली बचाने में सहयोग की अपील की है।
Previous Post Next Post