सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल क्रिकेट लीग टी 20 के लीग मैच में गिरिराज लखनऊ स्पार्टन क्रिकेट क्लब गिरिराज मुम्बई इंडियन पर भारी पडा। लखनऊ स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने मैच में गिरिराज मुम्बई इंडियन को 90 से मात दी। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर गिरिराज लखनऊ स्पार्टन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया। आदित्य ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में 10 चौकों व दो छक्के लगाए। लकी ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। 

मिटू चौधरी व दीपांशु त्यागी को तीन-तीन विकेट मिले, वहीं मनीष अग्रवाल ने दो विकेट लिए। गिरिराज मुम्बई इंडियन के बल्लेबाज लखनऊ स्पार्टन क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पाए और पूरी टीम 13.2 ओवर में 63 रन पर ही आउट हो गई। टीम के आठ विकेट महज 38 रन पर ही गिर गए थे। मनीष अग्रवाल ने 21 रन व सुनील ने 12 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। इनके अलावा कोई अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकडे को नहीं छू पाया। हर्षित ने तीन, केशव वर्मा व पूरन तोमर ने दो-दो विकेट लिए। आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Previous Post Next Post