सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- पीपीजी क्रिकेट क्लब ने गिरिराज आईपीएल क्रिकेट लीग टी 20 के रोमांचक लीग मैच में दिल्ली थंडर्स को पांच रन से हराया। पीपीजी क्रिकेट क्लब से मिले 134 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली थंडर्स 128 रन ही बना पाया। मैच गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया व पीपीजी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम 20 रन पर दो विकेट गिर गए। विपिन कुमार ने 33 रन व जैनेंद्र ने 29 रन बनाकर टीम को संभाला।
संचित अग्रवाल ने नाबाद 16 रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाकर दिल्ली थंडर्स को जीत के लिए 134 रन का लक्ष्य दिया। मनीष गौसाईं ने सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट लिए। मुकेश को दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली थंडर्स की शुरूआत अच्छी रही।
कप्तान राहुल गौसाईं व गौरव मदान ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोडे। राहुल गौंसाई ने 41 गेंद पर 59 रन की पारी खेली। गौरव ने 22 रन बनाए। दोनों के आउट होते हुए टीम दबाव में आ गई और 18ण्4 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई। टीम के अंतिम आठ विकेट 15 रन के अंदर गिर गए। संचित अग्रवाल ने चार विकेट व वैभव पंवार ने दो विकेट लिए। संचित अग्रवाल मैन ऑफ द मैच रहे।